Indian Currency: भारत की करेंसी से ही कर सकते हैं इन देशों में शॉपिंग, जानिए किन देशों में मान्य है रूपया
Indian Currency: दुनिया के कई देश अमेरिकी डॉलर में बिजनेस करते हैं. लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां भारतीय करेंसी को भी स्वीकार किया जाता है. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में.
Indian Currency: अमेरिकी डॉलर पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर करेंसी है. दुनिया के काफी सारे देश अमेरिकी डॉलर में अपना बिजनेस करते हैं. इसलिए इसे इंटरनेशनल करेंसी भी का जाता है. वहीं अगर एशियाई देशों की बात करें तो जापान की करेंसी येन सबसे ज्यादा एक्टिव करेंसी है. कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या भारत की करेंसी भी, भारत के सिवाय कहीं और एक्सेप्ट की जाती है या नहीं. आइए जानते हैं.
इन देशों में चलती है इंडियन करेंसी
दुनिया में कई जगह भारतीय पैसा ऑफिशियल और अनऑफिशियल तरीके से दुनिया में कई जगह एक्सेप्ट किया जाता है. भारतीय रुपया भूटान (Bhutan), नेपाल (Nepal) , बांग्लादेश (Bangladesh), मालदीव (Maldives) के कई इलाकों में अनऑफिशियली एक्सेप्ट किया जाता है. इन सभी देशों में लीगली करेंसी एक्सेप्ट नहीं की गई है, लेकिन भारत इन देशों को बड़ी मात्रा में सामान निर्यात करता है इसलिए यहां भारत की करेंसी एक्सेप्ट की जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जिम्बाब्वे में रूपया है लीगल
इसके अलावा जिम्बाब्वे (zimbabwe) में भारतीय करेंसी को लीगल रूप में स्वीकार किया जाता है. जिम्बाब्वे ने साल 2009 में अपनी स्थानीय मुद्रा,जिंबाब्वे डॉलर को त्याग दिया था. देश की करेंसी की कीमत में कमी आने के कारण ऐसा किया गया था.
साल 2014 में हुई शुरुआत
साल 2009 के बाद से जिम्बाब्वे (zimbabwe) दूसरे देशों की करेंसी को स्वीकार करने लग गया था. इनमें अमेरिकी डॉलर (American dollar), ऑस्ट्रलियाई डॉलर (australian dollar), चीनी युआन (china yuan), भारतीय रूपया (Indian Rupee), जापानी येन (japanese yen), दक्षिण अफ्रीकी रैंड (Rand) और ब्रिटिश पाउंड (Pound sterling) शामिल हैं. साल 2014 में भारत की करेंसी को जिंबाब्वे में लीगल रूप से यूज किया जाने लगा था.