Netflix के वेब सीरीज Money Heist का है इतना क्रेज, जयपुर की इस कंपनी ने दे दी पूरे स्टाफ को एक दिन की छुट्टी
Netflix Money Heist new season: मनी हाइस्ट का फिनाले सीजन को देखने के लिए जयपुर की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है.
Netflix Money Heist new season: अगर आप भी वेब सीरीज को चाहने वाले लोगों में शुमार हैं, तो आपको वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) के बारे में जरूर पता होगा. नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस पॉपुलर वेब सीरीज ने पूरी दुनिया के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इसके चार सीजन पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. 3 सितंबर को इसका फिनाले सीजन आ रहा है, जिसे लेकर अभी से लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है.
मनी हाइस्ट देखने के लिए छुट्टी देगी कंपनी
मनी हाइस्ट (Money Heist Season 5) के दीवानेपन में जयपुर की एक आईटी कंपनी वर्वे लॉजिक (Verve Logic) ने वेब सीरीज के नए सीजन को देखने के लिए शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.
Verve Logic के सीईओ अभिषेक जैन (Abhishek Jain) ने बताया कि कंपनी के सभी कर्मचारी पिछले दो सालों से मेहनत कर रहे हैं. हमने उन्हें कुछ फ्री टाइम देने की सोच रहे थे. हमने उन्हें ऑफिस में ही वेब सीरीज मनी हाइस्ट दिखाने के बारे में सोचा था.
कर्मचारियों को मिलेगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
बाद में कंपनी ने तय किया कि 3 सितंबर को रिलीज होने वाली वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) को देखने के लिए वर्वे लॉजिक अपने सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी देगी. इतना ही नहीं इसके लिए कंपनी अपने उन सभी कर्मचारियों को नेटफ्लिक्स (Netflix) का सब्सक्रिप्शन भी देगी, जिनके पास पहले से इसका सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription) नहीं है. कंपनी के सभी कर्मचारी इससे काफी खुश हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कर्मचारियों के तनाव कम करने में मिलेगी मदद
Verve Logic ने कहा कि अपने बिजी शेड्यूल के बीच एक दिन की छुट्टी मिलने से कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने और अपने तनाव को कम करने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा कि कभी-कभी छुट्टियां आपके काम की ऊर्जा को वापस बनाने के लिए सबसे अच्छी दवा होती है.
कंपनी के सीईओ ने वेब सीरीज के मशहूर गाने बेला चाओ (Bella Ciao) को गाते हुए कहा कि हमें पता है कि कितना तनाव है, लेकिन एक ब्रेक तो बनता है.