अब 'Money Heist' के अंदाज में अपनों को भेजिए मैसेज, WhatsApp ने पेश किए नए स्टिकर
WhatsApp money heist sticker: WhatsApp पर अब अपनी मनपसंदीदा सीरीज यानी की पॉपुलर Money heist के स्टिकर्स भेज सकेंगे. जी हां अब WhatsApp पर Money Heist के एक्सप्रेशन और मूड को जाहिर करते हुए ये स्टिकर्स यूज कर सकते हैं
WhatsApp money heist sticker: दुनियाभर में हाल ही में रिलीज हुई पॉपुलर नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज को किसी ने भी मिस नहीं किया. जी हां हम बात कर रहे हैं Money heist के लेटेस्ट और 5वें सीजन की. अगर आप भी Money heist के बहुत बड़े फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. ये सीरीज हर तरह से एज ग्रुप्स के लिए बेहद लोकप्रिय है, यही कारण है कि लोग शो से जुड़ी चीजें बनाकर शो की सफलता को भुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में वॉट्सऐप (WhatsApp) पीछ कैसे रह सकता है. वॉट्सऐप को पूरी दुनिया इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में अरबों लोगों को वो बड़ी ही एक्साइटिंग सुविधा दे रहा है. जी हां अब लोगों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से Money Heist के कैरेक्टर्स के स्टिकर भेज सकते हैं.
अब WhatsApp और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग बन गया है. सीरीज का मज़ा लोगों को स्टीकर्स भेजने में भी ले सकते हैं. (Money Heist Season 5) अब Money Heist के एक्सप्रेशन और मूड को जाहिर करते हुए ये स्टिकर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इस ऐप पर सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले फीचर्स में से एक है. (WhatsApp money heist stickers) मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एनिमेटेड स्टिकर्स का एक पैक लॉन्च किया है, जिसे‘Sticker Heist’ नाम दिया है. इसे यूज करना बेहद ही आसान है, वाट्सऐप यूजर ‘Money Heist’ के कैरेक्टर्स और घटनाओं के आधार पर स्टिकर शेयर करने के लिए स्टिकर पैक (WhatsApp New Money Heist) डाउनलोड कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Money Heist के 17 स्टिकर्स का WhatsApp पर करें इस्तेमाल
बता दें WhatsApp ने Money Heist के कैरेक्टर्स की स्पेशियलिटी वाले 17 स्टिकर रिलीज किए हैं, जिसमें प्रोफेसर, टोक्यो, बोगोटा, रियो, स्टॉकहोम, आर्टुरो, लिस्बन, एलिसिया सिएरा और नैरोबी शामिल हैं. (how to download Sticker Heist pack) ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया हैं. डाली फेस मास्क के स्टिकर भी उपलब्ध हैं.
नए स्टीकर्स की भरमार करता रहता है WhatsApp
इन स्टीकर्स को मुचो पिक्सेल (Mucho Pixels) द्वारा डिजाइन किए गए हैं और पैक का कुल साइज 658KB है. (Money Heist WhatsApp Sticker) अब इन्हें अपकमिंग फेस्टीवल्स में और अवसरों के साथ, वाट्सऐप पर भेज सकते हैं. WhatsApp पर चैटिंग करना अब और भी ज्यादा इंटरैक्टिव बन गया है, जो यूजर्स को हमे अट्रेक्स करता है.
WhatsApp पर कैसे करें Money Heist स्टिकर डाउनलोड
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
- एक चैट विंडो खोलें.
- स्टिकर आइकन (Sticker icon) पर क्लिक करें.
- वाट्सऐप के स्टिकर स्टोर में, स्टिकर हीस्ट एनिमेटेड स्टिकर चुनें.
- वाट्सऐप के लिए Money Heist स्टिकर पैक डाउनलोड करें.
अब Money Heist के स्टिकर आपके स्टिकर पैक लिस्ट में शामिल हो जाएंगे और आप इन्हें किसी भी यूजर को भेज सकते है.
04:19 PM IST