Indian army painting competition 2021: अगर आप पेंटिंग करते हैं तो आपके पास 1 लाख रुपये प्राइज जीतने का बेहतरीन मौका है. यह खास मौका इंडियन आर्मी (Indian Army) दे रही है. इसमें फर्स्ट प्राइज जीतने वाले को एक लाख रुपये और रनर अप को भी 50 हजार रुपये मिलेंगे. दरअसल, इंडियन आर्मी 1971 की लड़ाई की जीत के 50 साल (50 years of 1971 war) पूरे होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष मना रही है. ऐसे खास मौके पर आर्मी ने एक पेंटिंग कॉम्पिटीशन आयोजित किया है. आपको स्वर्णिम विजय वर्ष थीम पर अपनी पेंटिंग बनानी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 सितंबर तक पेटिंग मेल पर मिल जानी चाहिए

अगर आप इस ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटीशन (Online Painting Competition) में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको स्वर्णिम विजय वर्ष थीम पर अपनी बनाई पेंटिंग बनाकर उसे ई-मेल आईडी- swarnimvijayvarsh.adgpi@gmail.com पर 30 सितंबर 2021 तक जरूर भेज दें. ध्यान रहे, पेंटिंग बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए. 

पेंटिंग की साइज कर लें नोट

आपको यह पेंटिंग 3 फीट x 2 फीट साइज में बनानी है. इससे कम और ज्यादा साइज नहीं होनी चाहिए. साथ ही पेंटिंग बनने के बाद जब आप उसकी सॉफ्ट कॉपी बनाएंगे तो उसमें ध्यान रहे कि पेंटिंग की फोटो हाई डेफिनिशन वाली होनी चाहिए. यानी बेहतरीन कैमरे से खींची या स्कैन की हुई होनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

शॉर्ट लिस्ट किए गए पेंटिंग कलेक्ट किए जाएंगे

पेंटिंग कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने वालों की पेंटिंग शॉर्टलिस्ट होने के बाद फिजिकल तौर पर कलेक्ट किए जाएंगे. यानी आपने जो ऑरिजिनल पेंटिंग बनाई है वह आर्मी आपसे कलेक्ट करेगी, ताकि फाइनल सलेक्शन में उसका इस्तेमाल किया जाए. इसलिए उस पेंटिंग को घर में संभालकर रखें.