Indian Air Force Day 2022: आज भारतीय वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इसी दिन साल 1932 में आधिकारिक रूप से रॉयल इंडियन एयरफोर्स (Royal Indian Air Force) के नाम से भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी. इस बार वायुसेना दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार वायुसेना दिवस दिल्ली से बाहर मनाई जा रही है. वायुसेना के मुताबिक इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे जबकि 9 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा जाएगा. सुबह की परेड चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर होगी. दोपहर बाद फ्लाई पास्ट सुखना लेक के ऊपर होगा. पहले दोनों कार्यक्रम दिल्ली से सटे हिंडन एयरबेस पर एक साथ होते थे. कौन-कौन होंगे शामिल पहली बार सुखना लेक पर होने वाले फ्लाई पास्ट में तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूद रहेंगे. चिनूक हेलीकॉप्टर का भी होगा प्रदर्शन फ्लाई पास्ट की शुरुआत एमआई 17 वी 5  हेलीकॉप्टर के बाम्बी बकेट से होगी. कहीं आग लग जाने पर यह हेलीकॉप्टर झील से पानी अपने बकेट में भरता है और फिर आग बुझाता है. इसके बाद वायुसेना के गरुड़ कमांडोज हेलीकॉप्टर से झील में उतरेंगे और दिखायेंगे कैसे वह पानी में दुश्मनों को धूल चटा देंगे. चिनूक हेलीकॉप्टर भी अपना हुनर दिखाएगा. वायुसेना दिवस कार्यक्रम का शेड्यूल

  • शनिवार की सुबह 9 बजे से एयरबेस पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
  • 9:30 वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी परेड की सलामी लेंगे.
  • 9:38 बजे एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रुद्रा फॉर्मेशन में फ्लाई करेंगे.
  • 9:45 से 9:54 के बीच एयर चीफ मार्शल वायु सैनिकों को संबोधित करेंगे.
  • 10:29 बजे नई कॉम्बेट ड्रेस को जारी किया जाएगा. फिर परेड में हेलीकॉप्टर की दो फॉर्मेशन भी फ्लाई करेगी.

फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे ये विमान 'प्रचंड' की ओर से भी फ्लाई पास्ट के दौरान तीन विमान संरचना में हवाई कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक भी फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे. हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे. इंडियन एयर फोर्स से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स और इतिहास. 1. इंडियन एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. यूपी के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया में सबसे बड़ा है. 2. Indian Air Force Day 2022 भारतीय वायुसेना को पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. 3. इंडियन एयरफोर्स IAF यानी कि इंडियन एयरफोर्स ने विभिन्न ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाई है. इनमें ऑपरेशन Poomalai, विजय, मेघदूत सहित अन्य शामिल हैं. 4. IAF में बड़ी संख्या में महिला फाइटर पायलट, महिला नेविगेटर और महिला अधिकारी शामिल हैं, जो भारतीय वायु सेना को अपनी सेवाएं प्रदान देती हैं . 6. भारतीय वायुसेना ने हमेशा देश में आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत कार्यों में भाग लिया है. इनमें गुजरात चक्रवात (1998), सुनामी (2004) और उत्तर भारत में बाढ़ शामिल हैं. 7. IAF ने उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान फंसे नागरिकों को बचाते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था. मिशन का नाम 'राहत' रखा गया था, जिसके दौरान भारतीय वायुसेना ने लगभग 20,000 लोगों को बचाया था. 8. भारतीय वायुसेना अब तक कई युद्ध में शामिल हो चुकी है. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ चार बार, 948, 1965, 1971 और 1999 में लड़ी है. इसके अलावा, 1962 में चीन के सामने अपना दमखम दिखा चुकी है.