मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं रविवार दोपहर समुद्र में लगभग 4.5 मीटर तक की ऊंची लहरें आने का अनुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई के तटीय इलाकों में रहने वाले मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में हालात बिगड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 133 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.

भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित
मुंबई में भारी बारिश से वसई और वीरार इलाके में जगह - जगह पानी भर गया है. बिलमोर और नवसारी रेलवे स्टेशनों के बीच बने रेलवे ब्रिज पर पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. ऐसे में रेलवे ने पश्चिम एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस को उनके सामान्य समय से दो घंटे की देरी से चलाने का फैसला किया है. वहीं स्वराष्ट्र एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
 
इन ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा
रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से सहरसा के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को 04 अगस्त को दोपहर 12.55 बजे की बजाए दोपहर 2.55 बजे चलाने की बात कही है. वहीं रेलवे के जिन ब्रिजों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर है वहां रेलवे के कर्मचारी लगातार नजर रख रहे हैं. इन ब्रिजों से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड घटा दी गई है इससे ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
 
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने रविवार को महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गोवा, गुजरात के कुछ इलाकों, स्वराष्ट्र, कच्छ, पूर्वी राजस्थान, ओडीशा, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.