Coronavirus in India: भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 8 हजार से ज्यादा केस, 10 की मौत
Coronavirus in India latest Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
Coronavirus in India latest Updates: भारत में पिछले कुछ दिनो के दौरान कोरोना (Covid-19 cases) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. हर दिन के साथ कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी लोगों के साथ-साथ सरकार को भी सोचने को मजबूर कर दिया है.
देश में संक्रमण दर करीब चार माह बाद बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. देश के बड़े शहरों में एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिल सकता है. मुंबई-दिल्ली से आने वालों लोगों की रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. राज्य सरकार अभी से कोरोना से निपटने की योजनाओं पर काम करने में जुट गई हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानिए किस राज्य में है कोरोना के कितने मामले
महाराष्ट्र - 3,081
केरल - 2,415
दिल्ली - 655
कर्नाटक - 525
हरियाणा - 327
तमिलनाडु - 219
उत्तर प्रदेश - 204
तेलंगाना - 155
पश्चिम बंगाल - 107
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहा खतरा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 13 मई को कोरोना वायरस के 899 मामले मिले थे. चार लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी. बहरहाल, शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2,008 हो गई है जो गुरुवार को 1774 थी. उसमें बताया गया है कि 1262 मरीज़ घरों में क्वारंटिन में हैं.