समुद्र से सोने जैसे तत्व निकालने के मिशन पर काम करेगी सरकार, शुरू होगा डीप ओशियन मिशन
भारत सरकार जल्द ही डीप ओशियन मिशन शुरू करेगी. अगले 100 दिनों के अंदर इस मिशन पर काम शुरू होगा. समुद्रा के अंदर मौजूद हर तरह के संसाधन व संपत्तियों को बेहतर तरीके से कैसे प्रयोग किया जाए इस पर डीप ओशियन मिशन के तहत काम किया जाएगा.
भारत सरकार जल्द ही डीप ओशियन मिशन शुरू करेगी. अगले 100 दिनों के अंदर इस मिशन पर काम शुरू होगा. समुद्रा के अंदर मौजूद हर तरह के संसाधन व संपत्तियों को बेहतर तरीके से कैसे प्रयोग किया जाए इस पर डीप ओशियन मिशन के तहत काम किया जाएगा.
शुरू होगा डीप ओशियन मिशन
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि समुद्र से ऊर्जा के श्रोतों, स्वच्छ पानी, मिनरल व अन्य संसाधनों को तलाशने के लिए जल्द ही डीप ओशियन मिशन शुरू किया जाएगा. जल्द ही इसके संबंध में कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव लाया जाएगा. यह सरकार का बड़ा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है.
पानी के खारेपन को भी कम किया जाएगा
भारत सरकार आने वाले समय में डीसैलिनेशन मिशन पर काम शुरू करेंगे. इस मिशन के तहत पानी के खारेपन को कम किया जाता है. इस संबंध में लक्षदीप में बड़ा काम चल रहा है.
किसानों को मिल रही जानकारी से जीडीपी को हो रहा फायदा
डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के जरिए हम देश के किसानों व मछुआरों को पहले से कहीं बेहतर मौसम के बारे में जानकारी उपलब्ध करा पा रहे हैं. यहां लगातार वैज्ञानिक इस काम में गले रहते हैं. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में कैसा मौसम होगा कैसी बारिश होगी यह जानकारी हम 04 करोड़ किसानों तक रोज पहुंचा रहे हैं. इससे देश के जीडीपी में काफी वृद्धि होती है.