कोरोना के खिलाफ फिर एकजुट हुए लोग, PM Modi की अपील पर जगमग हुआ देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर एक बार फिर देशवासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर एक बार फिर देशवासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आज रविवार की रात ठीक 9 बजते ही अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीं और दरखाजे, खिड़की तथा बालकनी में मिट्टी के दीए (Earthen lamp) और मोमबती से रोशनी की. कुछ ही देर में घर से मोहल्ला, मोहल्ले से शहर और शहर से पूरा देश दीयों और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमग हो उठा.
रात 9 बजे से 9 बजकर, 9 मिनट तक लोगों ने अपने घरों की बत्तियों को बंद रखा और दिवाली की तरह घरों के बाहर दीपदान किया.
लोगों में इस कदर का उत्साह देखने को मिला कि रोशनी के साथ थाली-चम्मच बजाकर भी अपनी एकजुटता का परिचय दिया. कई जगहों पर तो आतिशबाजी जलाई गई और बहुत से लोगों ने डीजे पर गाने बजाकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया. लोगों ने डीजे पर देशभक्ति गीत बजाकर पीएम मोदी की अपील में अपना समर्थन दिया. देशभर में दिवाली की नजारा जीवंत हो उठा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल, रविवार की रात अपने घरों के बाहर दीए और मोमबत्ती जलाएं. उन्होंने कहा था, ' रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा.'
दीप जलाओ, कोरोना भगाओ, की इस मुहीम में आम आदमी से लेकर राजनेता समेत समाज के तमाम वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंशिंग का भी ध्यान रखा. लोगों ने अपने घरों में रहकर ही दीप जलाए. कोई सड़क पर निकलकर नहीं आया और न ही लोगों के झुंड देखने को मिले. ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने 22 मार्च, रविवार को जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) के समय शाम 5 बजे लोगों से थाली, बर्तन बजाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने इस तरह से महामारी से समय स्वास्थ्य सेवाएं और जरूरी सामान मुहैया करा रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने की बात कही थी.