CORONAVIRUS UPDATE: बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 11,539 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों की मौत हो गई है. Covid-19 संक्रमण के 11,539 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख 39 हजार 429 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 3,07,680 कोविड टेस्ट किए गए हैं. देश में कुल 88.24 करोड़ से अधिक covid परीक्षण किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की हुई मौत

कोरोन संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 लोग केरल के शामिल हैं. अब तक कोविड-19 के कारण 5,27,332 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामले, कुल संक्रमण का 0,23 प्रतिशत हैं. कोविड-19 रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 13,272 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई थी. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक दो अरब 9 करोड़ 67 लाख 6 हजार 895 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देश में अब तक 88,24 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं. वीकली पाजिटिविटी रेट इस समय 3.88 प्रतिशत है. जबकि डेली पाजिटिविटी रेट 3.75 प्रतिशत है.

यूपी में लगाई जा चुकी है रिकॉर्ड 36 करोड़ डोज

उत्तर प्रदेश में अब तक 36 करोड़ 14 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इसमें पहले डोज लेने वालों की संख्या 17 करोड़ 64 लाख 87 हजार 516 हैं. वहीं 16 करोड़ 69 लाख 81 हजार 477 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.