Covid-19 Update: थम गया कोरोना! 23 हजार से कम हुए एक्टिव मामले, रिकवरी रेट 3,752 दर्ज- पढ़ें रिपोर्ट
Covid-19 Update: कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर 1,331 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो बीते दिन से काफी कम हैं. यहां जानिए डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट.
Covid-19 Update: देश में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. कल के मुकाबले आज 500 मामले कम दर्ज दुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 1,331 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22,742 रह गई है. लेकिन सरकार ने अभी भी लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग मैनटेन करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट.
24 घंटे में कोरोना के मामलों में आई तेजी (Covid Cases today)
कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है. लेकिन लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है. बीते 24 घंटे के अंदर 1,331 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22,742 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 3,752 हो गई है.
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट (Corona Active Cases)
बता दें, एक्टिव केस 0.05% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.76%. वहीं डेली संक्रमण दर 0.92% है, वीकली संक्रमण दर 1.97% पहुंच गई है.(Corona cases in India) अब तक कुल मिलाकर देश में 4,44,18,351 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 1,44,767 लोगों के टेस्ट किए जा जुके हैं. (Corona Vaccine dose) स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 92.79 करोड़ लोगों के सेम्पल टेस्ट हुए हैं.
Covid-19 के क्या हैं लक्ष्ण
Covid-19 के बड़े ही कॉमन हैं लक्ष्ण
- बुखार
- ड्राई कफ
- थकान
- स्वाद और सुगंध न आना
- नाक बंद
- आंख आना (लाल हो जाना)
- गला खराब होना
- सर दर्द
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें