भारत ने AGNI -2 मिसाइल का रात में किया सफल परीक्षण, दुश्मनों की उड़ी नींद
भारत ने शनिवार रात ओडीशा के बालोसर से बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का परीक्षण किया. ये परीक्षण काफी सफल रहा. अग्नि 2 मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है. ये मिसाइल पाकिस्तान, चीन और दक्षिण एशिया के कई देशों तक हमला करने में सक्षम है. शनिवार को अब्दुल कलाम द्वीप के चार नंबर लांचिंग पैड से रात 7:32 बजे अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया गया.
भारत ने शनिवार रात ओडीशा के बालोसर से बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का परीक्षण किया. ये परीक्षण काफी सफल रहा. अग्नि 2 मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है. ये मिसाइल पाकिस्तान, चीन और दक्षिण एशिया के कई देशों तक हमला करने में सक्षम है. शनिवार को अब्दुल कलाम द्वीप के चार नंबर लांचिंग पैड से रात 7:32 बजे अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया गया.
सीमातों को सुरक्षित बनाने में महत्पूर्ण कदम
अग्नि 2 मिसाइल की टेस्टिंग के दौरान सीनियर साइंटिस्ट और सेना के अधिकारी मौजूद रहे. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मदद से सेना के सामरिक बल कमान ने इस परीक्षण को अंजाम दिया. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जल्द ही भारत कुछ और मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है. ये देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
अग्नि - 2 मिसाइल की ये है खूबी
अग्नि - 2 मिसाइल को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है. ये मिसाइल 21 मीटर लंबी, 1 मीटर चौड़ी और 17 टन वजनी है. ये मिसाइल 1000 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है. यह ठोस ईंधन से चलने वाली बैलेस्टिक मिसाइल है. विशेषज्ञ सतह से सतह पर मार करने वाली इस मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल के रात में हुए सफल परीक्षण को काफी अहम मान रहे हैं. अग्नि सिरीज की अग्नि-1 और अग्नि-3 मिसालों को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है.
बैलेस्टिक मिसाइल के क्या हैं मायने
बैलेस्टिक मिसाइल खास मिसाइलें होती हैं. इसका उपयोग किसी हथियार (परमाणु हथियार) को किसी निर्धारित लक्ष्य को खत्म करने के लिए भी किया जाता है. ये मिसाइल पूरी तरह से गाइडेड होती है. इसके लांचिंग के बाद का ट्रैक आर्बिटल मैकेनिक के सिद्धांतों पर एवं बैलेस्टिक सिद्धांतों के तहत होता है.