15 अगस्‍त आने वाला है. देशभर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस मौके पर भारत सरकार ने एक ओर वीरों को सम्‍मान देने के लिए 'मेरी माटी, मेरा देश' कैंपेन की शुरुआत की है, तो वहीं पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 'हर घर तिरंगा अभियान' भी चलाया जा रहा है. अभियान 2022 में बेहद सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने एचजीटी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुहिम में डाक विभाग (डीओपी) का भी योगदान रहा, जिसने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. पिछले साल भी डाक विभाग ने 10 अगस्त तक 75 लाख नेशनल फ्लैग लोगों तक पहुंचाए थे. इस बार भी डाक विभाग नेशनल फ्लैग खरीदने की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो घर बैठे डाक घर से अपने लिए तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं. 

13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान

सरकार इस बार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. इस मौके पर अभियान के हिस्से के रूप में डाक विभाग ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल - www.indiapost.gov.in के जरिए राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन बिक्री की घोषणा की है. आप मात्र 25 रुपए का भुगतान करके तिरंगे को घर पर मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद नेशनल फ्लैग की डिलीवरी नि:शुल्‍क की जाएगी.

ऐसे करें ऑर्डर

  • तिरंगे को ऑर्डर करने के लिए आपको www.epostoffice.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आप संबन्धित लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद फ्लैग की क्‍वांटिटी को सेलेक्‍ट करें. एक नागरिक अधिकतम 5 फ्लैग मंगवा सकता है.
  • इसके बाद Buy Now पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, ओटीपी दर्ज करके मांगी गई अन्‍य जानकारी को भरें.
  • पेमेंट के लिए कार्ड या यूपीआई आदि को सेलेक्ट करके 25 रुपये का भुगतान करें.
  • भुगतान करने के बाद डाक घर की ओर से नेशनल फ्लैग की डिलीवरी आपके बताए एड्रेस पर कर दी जाएगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें