75th Independence Day of India: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान का आह्वान किया है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा (Tricolor) फहराने की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील का देशभर में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. झंडों की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज (National Flag of India) है, लिहाजा अपने झंडे को फहराते समय हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का मान-सम्मान बना रहे. यहां हम आपको झंडा फहराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना सकते हैं.

इन चीजों का इस्तेमाल कर घर में फहराया जा सकता है तिरंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आप कई चीजों की मदद से अपने घरों में तिरंगा फहरा सकते हैं. तिरंगे को किसी सीधी छड़ी में लगाकर अपनी छत या बालकनी में फहराया जा सकता है. अगर आपके पास कोई रॉड है तो आप उसमें भी तिरंगा लगाकर फहरा सकते हैं. अगर आपके पास कोई छड़ी या रॉड नहीं है तो आप पेड़ की डाली की मदद से भी झंडा फहरा सकते हैं. ध्यान रहे कि पेड़ की डाली सीधी होनी चाहिए. इसके अलावा आप बोर्ड पिन की मदद से घर के दरवाजों पर भी तिरंगा लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्लिप है तो आप उसकी मदद से भी अपनी बालकनी में तिरंगा फहरा सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी रस्सी की मदद से भी अपने घर के आंगन में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मना सकते हैं.

आज से ठीक 8 दिन बाद मनाई जाएगी देश की आजादी की 75वीं सालगिरह

बताते चलें कि इस साल हमारा देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है. आज से ठीक 8 दिन बाद यानी 15 अगस्त, 2022 को हमारे देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश की आजादी की 75वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए भारत सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है और हर घर तिरंगा अभियान भी इसी महोत्सव का ही एक हिस्सा है.