Independence Day: हर साल 15 अगस्त को भारत अपनी आजादी के उत्सव को सेलिब्रेट करता है. इस दिन ही हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद कराया था. हालांकि, अक्सर लोग इस बात को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारी आजादी को कितने साल हुए हैं और हम इस साल आजादी की कौन सी सालगिरह मना रहे हैं. आइए यहां आप अपने इस कंफ्यूजन को दूर कर लीजिए. 

77वीं या 78वीं...कौन सी वर्षगांठ मना रहा है भारत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि हम सबको पता है कि भारत को 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. ऐसे में इस 15 अगस्त को देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन इस हिसाब से ये 15 अगस्त देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस है. 

क्या है इस साल की आजादी की थीम

इस साल 2024 में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत' है. इस थीम का लक्ष्य है कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है. 

राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी राष्ट्र को संबोधित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति भवन की तरफ से यह जानकारी दी गयी. यह संबोधन शाम सात बजे से आकाशवाणी के संपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क पर और हिंदी में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा, जिसके बाद अंग्रेजी संस्करण भी प्रसारित किया जाएगा. दूरदर्शन पर हिन्दी और अंग्रेजी में संबोधन का प्रसारण किया जाएगा, जिसके बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा. 

लखपति दीदी होंगी विशेष अतिथि

पंचायती राज संस्थाओं की करीब 400 महिला प्रतिनिधियों को लाल किले पर आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 ‘लखपति दीदी’ और करीब 30 ‘ड्रोन दीदी’ को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. 

‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल में से एक है.

किले में तब्दील हुई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है और 3,000 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों, 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे लगाए हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल और बाजारों सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए 3,000 से अधिक यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ लाल किले से जोड़ने वाली सड़कों पर भी तैनात किया जाएगा.