Independence Day 2023 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान सतरंगी ब्लॉक प्रिंटेड साफा और गहरे रंग की सदरी पहन रखी थी. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य अब अमृतकाल में है. उन्होंने ये भी कहा कि अब हम जो करेंगे वो देश के अगले 1,000 सालों का भविष्य लिखेगा. पीएम ने कहा कि ये गारंटी है कि अगले पांच सालों में देश विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्थ बन जाएगा.

यहां पढ़िए उनके संबोधन की कुछ खास बातें-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पीएम ने कहा कि देश एक निर्णायक मौके पर खड़ा है. अब नए संकल्पों के साथ देश आगे बढ़ रहा है. हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा. हम जो भी करेंगे आज वो 1,000 साल तक दिशा निर्धारित करने वाला है.

2. पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बेटे-बेटियों को कहना चाहूंगा जो सौभाग्य मिला है, वो शायद ही किसी को नसीब होता है, ये गंवाना नहीं है. युवा शक्ति में सामर्थ्य है. हमारी नीतियां-रीतियां बल देने के लिए हैं. अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने चाहेंगे. ये देश आसमान से भी ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है.

3. पीएम ने कहा कि स्टार्टअप की शक्ति ने देश को इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है. अब आने वाला युग टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है. आने वाले समय में विकास में इसकी भूमिका रहेगी. 

4. पीएम ने कहा कि जब मैं बाली में जी20 समिट में गया था, तो हर कोई हमारे तकनीकी विकास पर सवाल पूछता था. मैं कहता था कि भारत ने जो कमाल किया है, वो बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. छोटे शहरों के युवा भी लाभ उठा रहे है. हमारे छोटे शहर और कस्बे, आकार और आबादी में छोटे होंगे लेकिन आशा और आकांक्षा, प्रयास और प्रभाव किसी से कम नहीं है. नए ऐप, टेक्नोलॉजी, डिवाइस, सबकुछ है. झुग्गी झोपड़ी से बच्चे पराक्रम दिखा रहे हैं.

5. "देश की बेटियों-माताओं बहनो को अभिनंदन करना चाहता हूं जो आज देश  प्रगति की राह पर चल पड़ा है. किसानों का नमन करना चाहता हूं, आपका पुरषार्थ है कि देश कृषि क्षेत्र में आगे चल रहा है. देश जो आज आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. विश्व की तुलना में सामर्थ्य दिखा रहा है, उसमें किसानों, श्रमिकों का 140 करोड़ जनों की भूमिका रही है. प्रोफेशनल्स की भूमिका रही है, देश को आगे ले जाने में."

6. "आज देश में जी20 समिट की मेहमाननवाजी करने का अवसर मिला है एक साल में अनेक कार्यक्रम हुए हैं. भारत का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है. दुनिया के एक्सपर्ट इन सारे मानदंडों के हिसाब से कह रहा है कि भारत रुकने वाला नहीं है."

7. पीएम ने कहा कि कोरोना काल के बाद दुनिया नए सिरे से सोचने लगी. दूसरे विश्व युद्ध के बाद एक नया वर्ल्ड ऑर्डर आया था, मैं साफ देख रहा हूं कि कोरोना के बाद एक नया वर्ल्ड ऑर्डर आया. सारी व्याख्याएं बदल रही हैं जियो-पॉलिटिकल इक्वेशन की. दुनिया ने हमारा सामर्थ्य देखा है. हमने कहा था कि विश्व का विकास होगा तो मानवकेंद्रिय होना चाहिए. कोविड ने हमें सिखाया है कि मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर हम विश्व विकास नहीं कर सकते.

8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में पिछले कुछ से जारी हिंसा का भी जिक्र किया और कि ‘‘पूर्वोत्तर में और हिंदुस्तान के भी कुछ अन्य भागों में... लेकिन विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला... कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ.’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वहां से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है. मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को बनाएं रखें.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें