Independence Day 2022: आजादी के 75वें साल पर स्पेस से आया बधाई संदेश, ISRO के लिए वीडियो मैसेज में क्या कहा गया?
Independence Day 2022: इस साल आजादी के मौके पर स्पेस से बधाई संदेश आया है. इटली के अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने ISRO के गगनयान मिशन के लिए बधाई संदेश भेजा है. गगनयान मिशन के साल 2023 में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.
Independence Day 2022: पूरे देश में आजादी के महोत्सव की धूम है. कल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर इटली के अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी (Samantha Cristoforetti ) ने स्पेस से संदेश भेजा है. इस स्पेशल मौके पर अपने वीडियो मैसेज में उन्होंने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के सफलता की कामना की है. क्रिस्टोफोरेटी यूरोपियन स्पेस एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री हैं.
इसरो इस समय गगनयान प्रोग्राम पर काम कर रहा है. गगनयान कार्यक्रम के तहत इंडियन स्पेस ऑर्गनाइजेशन मानव को पहली बार अंतरिक्ष में भेजेगा. इसकी डेडलाइन 2023 रखी गई है. सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने कहा कि वह इजरायल स्पेस एजेंसी, NASA और अन्य सभी इंटरनेशनल पार्टनर की तरफ से इसरो को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इसरो के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करना और एक साथ ब्रह्मांड की खोज करना हम सभी के लिए भविष्य के अंतरिक्ष खोज का एक लक्ष्य है.
1 मिनट 13 सेकेंड का है यह वीडियो
उनकी तरफ से जारी वीडियो को अमेरिका में भारत के एम्बेसडर तरणजीत सिंह संधु ने शेयर किया है. तरणजीत संधु ने विक्रम साराभाई के जन्मदिन के अवसर पर 13 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. 1 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने नासा और इसरो के ज्वाइंट अर्थ-ऑब्जर्विंग मिशन की भी चर्चा की है. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी इसरो के साथ पार्टनरशिप मजबूत कर रहा है और भविष्य की संभावनाओं पर काम कर रहा है.
ISRO के साथ भागीदारी मजबूत करने पर जोर
सामंथा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ISRO के साथ भागीदारी मजबूत कर इस यूनिवर्स को एक्सप्लोर करना है. गगनयान की तैयारी पूरी हो चुकी है. अगले साल भारत का कोई आदमी अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने पिछले महीने दी थी.