Independence Day 2022: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान का पूरे देश में काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी की अपील के बाद से ही पूरे देश में भारतीय झंडे की डिमांड में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला है. लिहाजा, भारतीय डाक (India Post) ने देश के कोने-कोने में तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है.

तिरंगे की बिक्री के लिए 15 अगस्त तक रोजाना खुलेंगे डाकघर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय डाक अपने सभी डाकघरों (Post Office) में तिरंगा बेच रहा है. इसके अलावा जो लोग डाकघर आकर तिरंगा खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें तिरंगे की फ्री होम डिलीवरी भी दी जा रही है. बताते चलें कि भारतीय डाक 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री और डिलीवरी करेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि तिरंगे की बिक्री को ध्यान में रखते हुए देश के सभी डाकघर 15 अगस्त तक लगातार खुले रहेंगे और छुट्टी वाले दिन भी तिरंगों की डिलीवरी की जाएगी.

डाकघरों से अभी तक 75 लाख से भी ज्यादा लोग खरीद चुके हैं तिरंगा

बताते चलें कि डाकघर के कर्मचारी सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि देश के दुर्गम में भी तिरंगों की मुफ्त डिलीवरी कर रहे हैं. डाकघर में बेचे जा रहे एक तिरंगे की कीमत 25 रुपये निर्धारित की गई है. अगर आप भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तिरंगा ऑर्डर करते हैं तो आपको भारतीय बिना किसी डिलीवरी चार्ज के आपके घर तक तिरंगा पहुंचाएगा. भारतीय डाक द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक 75 लाख से ज्यादा लोग डाकघरों से तिरंगा खरीद चुके हैं. अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए तिरंगा खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डाकघर पहुंचकर 25 रुपये में तिरंगा खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाकर भी तिरंगा खरीद सकते हैं.

आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है सरकार

इस साल हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. आने वाली 15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को यागदार बनाने के लिए भारत सरकार ने कई तरह की तैयारियां की हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस स्वतंत्रता दिवस को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मना रही है. हर घर तिरंगा अभियान भी आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है.