Independence Day 2022: अब तक तमाम तरह से बनाया गया तिरंगा झंडा देखा होगा, लेकिन इस बार आप मानव से बना तिरंगा झंडा देख सकते हैं. जी हां, चंडीगढ़ (Chandigarh) में शनिवार को 5,885 लोग मिलकर फहराता तिरंगा झंडा (human chain forming Tiranga) बन गए. यही नहीं इस शानदार उपलब्धि ने मानव झंडा में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और एनआईडी फाउंडेशन की पहल

खबर के मुताबिक, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और एनआईडी फाउंडेशन ने आज चंडीगढ़ में लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज की सबसे बड़ी मानव छवि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) हासिल किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी यहां मौजूद थीं.

सेक्टर 16 स्टेडियम में बनाया तिरंगा

आजादी के 75वें साल पर अमृत महोत्सव मनाने और स्वतंत्रता दिवस आने के मौके पर चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 16 स्टेडियम में लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज (human chain forming Tiranga) की सबसे बड़ी मानव छवि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड. यूएई के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यहां नया रिकॉर्ड तब बना जब इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 5885 लोगों की भीड़ उमड़ी.