वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी नहीं रहे, PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का रविवार को देहांत हो गया. वह 95 साल थे. जेठमलानी की तबियत पिछले कुछ महीनों से खराब थी. जेठमलानी ने नई दिल्ली स्थित अपने घर में सुबह 7.45 बजे आखिरी सांस ली. जेठमलानी के पुत्र महेश के अनुसार उनके पिता का अंतिम सरकार लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में रविवार शाम को किया जाएगा. 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96 वां जन्मदिन आने वाला था.
वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का रविवार को देहांत हो गया. वह 95 साल थे. जेठमलानी की तबियत पिछले कुछ महीनों से खराब थी. जेठमलानी ने नई दिल्ली स्थित अपने घर में सुबह 7.45 बजे आखिरी सांस ली. जेठमलानी के पुत्र महेश के अनुसार उनके पिता का अंतिम सरकार लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में रविवार शाम को किया जाएगा. 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96 वां जन्मदिन आने वाला था.
संसद और कोर्ट दोनों में योगदान
राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठ वकील थे. इनकी गिनती देश के नामी क्रिमिनल वकीलों में होती थी. वे भाजपा और राजद की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. जेठमलानी का जन्म सिंध (पाकिस्तान) के शिकारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था और बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे.
PM नरेंद्र मोदी ने कहा देश ने एक बेहतरीन वकील खोया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जेठमलानी के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि 'राम जेठमलानी के रूप में देश ने एक शानदार वकील खो दिया. PM ने कहा कि देश की संसद और कोर्ट दोनों में जेठमलानी का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने में हिचकिचाहट महसूस नहीं की. PM ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि कई मौकों पर उनसे बात करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं . वह आज भले ही यहां न हों, लेकिन उनके किए गए काम हमेशा याद किए जाएंगे.