Video: प्रगति मैदान टनल समेत 5 अंडरपास का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जब दिखा कचरा, तो खुद उठा फेंका
Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Inauguration: 920 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पूरी की गई इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचाकर सुगम रास्ता मुहैया कराना है.
Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रगति मैदान में 'एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर परियोजना' की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान जब पीएम मोदी को निरीक्षण के दौरान वहां कचरा दिखाई दिया, तो उन्होंने उसे फौरन खुद उठाया और लेकर आगे चल दिए. बाद में स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) को फॉलो करते हुए उन्होंने उसे डस्टबिन में फेंका.
परियोजना और अंडरपास का उद्घाटन करने के बाद PM Modi खुद मुआयना करने पहुंचे, जहां पुठपाथ के पास उनकी नजर कचरे पर पड़ी. उन्होंने उसे देखते ही फौरन उठाया और आगे लेकर चल दिए. बाद में वहां उन्हें एक खाली बोतल भी मिली, जिसे उन्होंने बाद में डस्टबिन में जाकर फेंका. नीचे दी गई 31 सेकेंड की इस क्लिप में साफ-सफाई के प्रति पीएम मोदी की सजगता और संवेदनशीलता साफ देखने को मिलती है.
बता दें इस एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor) के आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) को जाम से राहत मिल सकेगी. 920 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पूरी की गई इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचाकर सुगम रास्ता मुहैया कराना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें