IMD weather forecast latest updates: देशभर में मौसम एक बार फिर करवट लेने के मूड में है. कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा पंजाब में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार दिख रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 9, 10 और 11 मार्च को भी बारिश का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश सहित हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली-एनसाईर में भी आने वाले दिनों में बादल बरसने की संभावनाएं हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

राजधानी दिल्ली में ऐसा है मौसम का हाल

दिल्ली में आज यानी सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा.  मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा. वहीं, दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

जानें बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और कश्मीर घाटी सहित हिमालयी क्षेत्र में 7 मार्च से 10 मार्च तक बारिश, आंधी और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जबकि पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगडि़या, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे इलाकों में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. बिहार के अलावा झारखंड में भी धूप खिले रहने की संभावनाएं हैं.