इस साल बारिश ने तमाम जगहों पर लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. कुछ जगह बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से निजात मिली और मौसम सुहावना हुआ है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश से तबाही मच गई है. नदियां ऊान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार देश में ज्यादातर हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी. हालांकि अंडमान निकोबार में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. यहां जानिए इस बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्‍ली में कैसा रहेगा मौसम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली में अगले 5 दिनों तक कोई बारिश नहीं होगी. इस बीच मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है. हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. बीते दो-तीन दिनों में हुई बारिश ने दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान को भी घटा दिया था. लेकिन आज से तापमान में फिर से थोड़ी बढ़ोतरी होगी. इस बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री रह सकता है. वहीं न्‍यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रहने की उम्‍मीद है.

कैसा रहेगा देश के अन्‍य हिस्‍सों का हाल

देश के अन्‍य हिस्‍सों की बात करें तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर 1 या 2 बार भारी बारिश होने के भी आसार हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड, केरल और दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान में भी हल्‍की बारिश की उम्‍मीद है. आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, पूर्वी मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी अगले 24 घंटों में हल्‍की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अंडमान-निकोबार में भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्‍ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में इस बीच मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है. 22 सितंबर को पूर्वी तट और उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों भारी बारिश की संभावना है.