मुंबई में आज फिर से ज्‍यादा तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने फिलहाल मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मायने हैं-ज्‍यादा से बहुत ज्‍यादा बारिश. कुछ ऐसा ही हाल मध्‍य प्रदेश (MP) का भी है. वहां भी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि यूपी और बिहार में अब बारिश घट गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून सेंट्रल और वेस्‍ट हिस्‍से में सक्रिय है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखों घरों की बिजली कटी

मुंबई में बुधवार सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक 217.4 मिली मीटर बारिश रिकार्ड़ की गई थी. यह इस मौसम की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश थी. 1 और 2 जुलाई को 375 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग ने आज के लिए orange alert घोषित किया है. शुक्रवार के लिए green alert घोषित किया गया है, जिसके अनुसार हल्की बारिश होने की बात है. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. बारिश के कारण 20 हवाई उड़ानों को कैंसिल किया गया है जबकि 300 उड़ानें देरी से उड़ीं. लाखों घरों की बिजली काटी गई.

MP में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह से बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने 24 घंटों में राज्य के 30 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में गुरुवार सुबह से बारिश के आसार बने हुए हैं, आसमान पर बादलों का डेरा है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडीशा तट और उसके आसपास कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं ऊपरी भाग में हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, जिससे राज्य में बारिश की संभावना है. 

यूपी में बारिश घटी

यूपी में मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस कारण उमस बढ़ेगी. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी चमक-गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं. वहीं, तराई वाले कुछ क्षेत्रों तेज बारिश के आसर जताए गए हैं.

बिहार में उमस भरी गर्मी

बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं लेकिन उमस भरी गर्मी से सभी परेशान हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आज राज्य में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.