राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन बारिश बने रहने से आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के सेंट्रल पार्ट में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते जम्मू - कश्मीर, हिमांचल, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली व चंड़ीगढ़ में भी अगले 24 घंटे में बारिश बनी रहेगी. हालांकि बारिश कुछ हल्की पड़ेगी.

दिल्ली में अभी भी नॉर्मल से कम बारिश
दिल्ली में इस साल सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. दो दिनों में हुई बारिश ने इस कमी को कुछ पूरा किया है. इस साल बारिश के मौसम में 01 जून से अब तक दिल्ली में 324.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. ये सामान्य से 25 फीसदी कम है. वहीं अगस्त के महीने में अब तक 113.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. ये सामान्य से 28 फीसदी कम है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 अगस्त के बाद दिल्ली में एक बार फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है.
 
इन हलाकों में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल और बांगलादेश पर ऊपर बने एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन के चलते ओडीशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे हुए इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
 
मछुआरों को जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त तो तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अरब सागर में 45 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके चलते मछुआरों को तटों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है.