देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज हल्‍की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राजधानी में दिन भर बादल छाए रहेंगे. मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने के बाद से राजधानी में बारिश सामान्य रही है. लेकिन हरियाणा के हथिनीकुंड डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ता जा रहा हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

हिमाचल और उत्‍तराखंड में हल्‍की बारिश

हिमाचल प्रदेश में जहां कल बारिश के कारण रेड अलर्ट लगाया गया था, वहां आज कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दिनों के मुकाबले कम बारिश होगी, जिसके कारण हिमाचल में फिलहाल ऑरेंज अलर्ट और उत्तराखंड में यलो अलर्ट लगाया गया है. 2 दिनों तक लगभग सभी राज्यों में बारिश की स्थिती सामान्य रहने की संभावना है. 

यमुना में पानी तेजी से ऊपर आ रहा

उधर, दिल्‍ली में यमुना का पानी खतरे के निशान 205.33 मीटर को किसी भी वक्त पार कर सकता है. दिल्‍ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिक्तम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.

बाढ़ से निपटने की तैयारी

> दिल्‍ली में बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है

> दिल्ली में यमुना में पानी लगातार बढ़ रहा

> यमुना के खतरे का निशान 205.33 मीटर

> हथिनीकुंड बैराज से 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया

> यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का काम शुरू

> बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 हजार से ज्यादा रिलीफ कैंप बनाए गए

> करीब 24 हजार लोगों को शिफ्ट किया जाएगा

> पुरानी दिल्ली के लोहे वाले पुल को बंद कर दिया गया

> 30 लोकेशन पर 53 नावों की तैनाती की गई

> इमरजेंसी टेलीफोन नंबर - 011-21210849, 22421656