MP में भारी बारिश की चेतावनी, रेलवे लाइन पानी में डूबने से ट्रेनें रुकीं
मध्य प्रदेश (MP) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में 24 घंटों में भारी बारिश होगी. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है.
मध्य प्रदेश (MP) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में 24 घंटों में भारी बारिश होगी. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हुई है. कई स्थानों के नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बे ऑफ बंगाल कम दवाब का क्षेत्र बना होने से एमपी सहित कई उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
झांसी-भोपाल रेलवे लाइन पर पानी भरा, यातायात प्रभावित
भारी बारिश के कारण गुरुवार को झांसी-भोपाल रेलवे रूट पर बारिश का पानी जमा हो गया. इससे 5 घंटें तक ट्रेनें खड़ी रहीं. झांसी मंडल के PRO मनोज राय के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र से आया बारिश का पानी ललितपुर और बीना स्टेशनों के बीच धौर्रा के पास रेलवे लाइन पर जमा हो गया. इससे 6 गाड़ियों को कई घंटे रोकना पड़ा था.
यूपी में आज गिरेगा पानी
उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत आस-पास के अन्य इलाकों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में आज बारिश हो सकती है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-मध्य प्रदेश और उससे सटे मध्य-उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में एक निम्न दवाब क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय हिस्सों में मानसून की सक्रियता ज्यादा समय तक बने रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना
दिल्ली-NCR में 14-15 अगस्त की रात मूसलाधार बारिश हुई थी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया. नोएडा में शुक्रवार सुबह भी बारिश हुई. बादल छाए हुए हैं. इससे गर्मी से लोगों को राहत है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
बिहार में बारिश से पारा लुढ़का
राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री, गया का 26.2 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.