हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा
IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण फ्लैश फ्लड जैसे हालत बन गए हैं. ऐसे में IMD ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम से जुड़ी चेतावनी दी है. जानिए क्या कहा है IMD ने.
IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. शिमला के रामपुर तहसील के सरपारा गांव में बादल फटने और भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू में भारी बारिश से मौहल खड्ड में अचानक फ्लैश फ्लड आई जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. IMD के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. कांगड़ा, मंडी और सोलन में फ्लैश फ्लड जैसे हालत बन सकते हैं.
IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: इन जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश, आंधी और बिजली कड़क सकती है. 25 और 26 जून को प्लेन्स, निचली और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कांगरा, मंडी और सोलन में फ्लैश फ्लड जैसे हालत बन सकता है. इसके कारण ट्रैफिक का दबाव, खराब विजिबिलिटी और बिजली की आपूर्ती बाधित हो सकती है. इससे पहले कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
Himachal Pradesh | IMD issues weather warning for the next 5 Days-Heavy rainfall, thunderstorm & lightning are likely at isolated places over plains, and low and mid hills on June 25 & 26. Flash floods are likely to occur in the districts of Kangra, Mandi and Solan; Traffic… pic.twitter.com/qN5WMgwCU9
— ANI (@ANI) June 25, 2023
IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: किसानों को दी है ये सलाह
IMD के मुताबिक बारिश के कारण खड़ी फसलों, फलों के पौधों और अभी बोए गए बीजों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि पहले से बारिश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लें. इसके अलावा नई पौधों का भी खास ध्यान दें. इसके अलावा किसानों को भी सलाह दी जाती हैं कि वह कीटनाशकों का छिड़काव न करें. गौरतलब है कि मंडी में हनोगी मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-3 बंद हो गया है.
Damage may occur to standing crops, fruit plants and young seedlings. farmers are advised to make adequate arrangements to avoid the direct impact of rain, thunder and lightning on the new plants. Farmers are advised to reschedule the spraying of insecticides. pic.twitter.com/hGYpdHauqT
— ANI (@ANI) June 25, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: इन राज्यों में होगी भारी बारिश
सुषमा नायर, महाराष्ट्र IMD, मुंबई के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुंबई में भारी से अति बारिश हुई थी. 25 जून से मुंबई के साथ पूरे राज्य में मॉनसून दाखिल हुआ है. हमने आने वाले 4-5 दिनों में तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है.' इसके अलावा हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला है. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है.
08:41 PM IST