Weather Alert: राजधानी दिल्ली में मई की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ हुई, जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. 1 मई को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई, जहां IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश ने टेंपरेचर को 26.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिया है, जो इस समय के औसत टेंपरेचर से 13 डिग्री कम है. IMD के अनुसार, मई में आने वाले हफ्ते काफी ठंडक भरे रहने वाले हैं. इसको लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. 

अगले दो दिन भी ठंडा रहेगा मौसम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बारिश हो रही है, जहां अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेनी की संभावना है. IMD के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पडने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. 

सोमवार की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली-NCR में हुई अब तक बारिश ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 13 साल में मई का दूसरा सबसे ठंडा दिन सोमवार दर्ज किया गया. इन दिनों टेंपरेचर में बढ़त देखी जाती है. 

बारिश ने साफ की हवा

दिल्ली की इस बेमौसम बरसात ने हवा की गुणवक्ता को संतोषजनक श्रेणी में ला दिया. सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 86 दर्ज किया गया. मंगलवार को हवा की गुणवक्ता क्षेणी में रहने की उम्मीद है, जबकि बुधवार और गुरुवार को ये मध्यम श्रेणी में आ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ. 

हिमाचल में बर्फबारी के बाद का नजारा..

हिमाचल प्रदेश के IMD प्रमुख सुरेंदर पॉल के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे राज्य में बारिश हुई है, जिसमें सबसे अधिक कांगड़ा में बारिश हुई है. बारिश के साथ ही कई जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है. अगले 48 घंटे बारिश का अनुमान है, तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है, हमने ऑरेंज अलर्ट और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिन बारिश का अलर्ट है.

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी…