रिपोर्ट : अश्‍वनी गुप्‍ता/अंकित तिवाड़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) पर छाए बादल अचानक गायब होने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है की तेज हवा से दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का जो सिस्टम बना था, वह उत्तर राजस्थान और हरियाणा की तरफ चला गया है. अब दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश नहीं होगी. लेकिन 1 अगस्त तक हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. 'तेज' बारिश की संभावना है लेकिन दिल्ली में 'बहुत तेज' (Intense Heavy Rainfall) बारिश को लेकर जो अलर्ट था, उसे वापस ले लिया गया है.

अगस्‍त में होगी अच्‍छी बारिश

मध्य प्रदेश (MP), ओडीशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगस्त के पहले हफ्ते तक अच्छी बारिश हो सकती है. अब तक देश में मानसून में होने वाली बारिश करीब 19 फीसदी कम दर्ज की गई है, इस बारिश से यह कमी पूरी हो सकती है. मुम्बई में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. भारत के ज्‍यादातर इलाकों में अगस्त के पहले हफ्ते में मॉनसून की अच्छी बारिश हो सकती है.

UP में 48 घटों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ सहित इसके आसपास के इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को कुछ उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार में छाए बादल, हो सकती है बारिश

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस बीच कई क्षेत्रों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में गर्मी से मिली राहत

मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है.

 

जयपुर में भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी

राजस्‍थान के जयपुर में मानसून की पहली तेज बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. कई जगह पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण कई हादसे हुए. दो मकान ढह गए, वहीं जयपुर सचिवालय में फिसलकर गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. जयपुर के निचले इलाकों में पानी भरने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अजमेर-जयपुर हाइवे पर विनायक पुलिया पर घुटनों तक पानी भरा होने से यातायात जाम हो गया. 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है.