देश के नॉर्थइस्ट इलाके में सोमवार सुबह लगभग 8.19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से यहां अफरा - तफरी का माहौल बन गया. भूकंप का केंद्र म्यांमार में रहा. यहां भूकंप की तीवृता रिक्टर स्केल पर 5.1 रिकॉर्ड की गई. भूकंप का केंद्र जमीन के 80 किलोमीटर नीचे रहा.
 
इन इलाकों में महसूस हुए झटके
भारत मौसम विभाग के Seismology विभाग के अनुसार ये भूकंप के झटके भारत में डिब्रुगढ, दिमापुर सदर, इम्फाल, नागांव और सिल्चर इलाकों में भी महसूस किए गए.
 
पहले भी महसूस हुए झटके
भारत और म्यांमार की सीमा पर मणिपुर में 17 अगस्त को भी झूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया . स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस भूकंप से किसी को जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र मणिपुर के पूर्वी जिले उखरूल में धरती के लगभग 58 किलोमीटर नीचे रहा.
 
 
 
अरुणांचल प्रदेश में भी आया भूकंप
अरुणांचल प्रदेश के असम से लगे पापुम पारे जिले में 16 अगस्त की शाम 5.47 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था. इस भूकंप के बाद यहां लोगों में डर बना हुआ है.