यूपी, एमपी और दिल्‍ली-NCR में शनिवार को भी बादल छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इन राज्‍यों में हल्‍की बारिश का अनुमान है. मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. हालांकि आज बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3-4 दिन तक क्षेत्र में बादलों की आवाजाही होती रहेगी. कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

48 घंटों तक कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश

यूपी के पूर्वी तराई क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश होगी. उसके बाद मानसून ट्रफ, जो इस समय झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, वह उत्तर की तरफ आ सकता है, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 27 डिग्री, फैजाबाद 26 डिग्री, बरेली 26.1 डिग्री, मेरठ का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

एमपी में नदियां उफान पर

MP में बीते 3 दिन से जारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई गांवों का अपने डिस्ट्रिक्‍ट हेडक्‍वार्टर से रोड लिंक टूट गया है. राज्य के बड़े हिस्से में 3 दिन से सामान्य से भारी बारिश हो रही है. इससे क्षिप्रा, ताप्ती, नर्मदा, बराना, बीना नदी सहित अन्य नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया है. उज्जैन में क्षिप्रा का वाटर लेवल काफी बढ़ गया है और लोग परेशान हैं. उनका घरबार बाढ़ में डूब गया है.

कोच्चि एयरपोर्ट कल तक बंद

कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भरने से यहां से फ्लाइटों का आना-जाना बंद हो गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने एयरपोर्ट को रविवार दोपहर तक बंद कर दिया है. एयरपोर्ट से रविवार दोपहर बाद हवाई जहाज उड़ना शुरू होंगे. बाढ़ का पानी टैक्सी-वे तक पहुंचने के बाद एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला हुआ. कोच्चि हवाई अड्डे से एक दिन में 100 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट चलती हैं.