IMD Alert: इन राज्यों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 11 जनवरी तक लगातार होगी बारिश, छाया रहेगा घना कोहरा
IMD Alert: दिल्ली में बारिश ने जनवरी के महीने में रिकॉर्ड तोड़ा है. जहां शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 46.8 मिमी बारिश (Rain) दर्ज की गई.
IMD Alert: देश के कई राज्यों में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही. वहीं उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है, जिसके कारण कई लोगों की मुश्किले बढ़ी हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.
इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा. आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड
बता दें देश की राजधानी #delhi में जनवरी के महीने में बारिश की वजह से 22 साल का रिकॉर्ड टूटा है. जहां पिछले 24 घंटे में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं, इससे पहले बीते 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार पालम केंद्र पर पिछले 27 सालों बाद ये दूसरा मौका है जब रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain with few spells of heavy intensity rain would continue to occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Noida) during the next 2 hours (issued at 3.35 am): IMD pic.twitter.com/bZ97r8Miwc
— ANI (@ANI) January 8, 2022
यहां छाया रहेगा घना कोहरा
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ सकता है. अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा. IMD के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है.
10:10 AM IST