IIM लखनऊ के स्टूडेंट्स को मिला 100 परसेंट प्लेसमेंट, 15 से 22 लाख तक का पैकेज ऑफर
भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (The Indian Institute of Management) ने हाल ही में बयान जारी कर बताया कि स्टूडेंट्स को समर प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को 100 फीसदी तक प्लेसमेंट मिला है.
IIM लखनऊ के स्टूडेंट्स को मिला 100 परसेंट प्लेसमेंट, 15 से 22 लाख तक का पैकेज ऑफर
IIM लखनऊ के स्टूडेंट्स को मिला 100 परसेंट प्लेसमेंट, 15 से 22 लाख तक का पैकेज ऑफर
IIM Placement: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (The Indian Institute of Management) ने हाल ही में बयान जारी कर बताया कि स्टूडेंट्स को समर प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को 100 फीसदी तक प्लेसमेंट मिला है. इस अभियान में कुल 576 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें 555 छात्रों को नौकरी मिल गई है.
50 फीसदी को 21.2 लाख तक का पैकेज ऑफर
पिछले साल 570 में से 566 छात्रों को जॉब ऑफर मिले थे. सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को 42 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया दिया गया. जो पिछले साल के समान थी. औसत पैकेज 15.7 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जो पिछले साल से 4 लाख रुपये कम था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 50 प्रतिशत छात्रों को 21.2 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला.
10 फीसदी को 27 लाख रुपये तक का पैकेज
लगभग 10 प्रतिशत छात्रों को 27 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ ऑफर मिला, जबकि अन्य 25 प्रतिशत छात्रों को 25 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला. कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और बेन एंड कंपनी ने सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर किया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर ने सबसे अधिक 33 ऑफर दिए. बेन एंड कंपनी ने 10 जॉब ऑफर दिए. कुल प्लेसमेंट में परामर्श फर्मों की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बावजूद 200 से अधिक कंपनी ने प्लेसमेंट का ऑफर दिया है.
संस्थान के काफी प्रयासों के बावजूद संभव
आईआईएम-एल की प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रोफेसर प्रियंका शर्मा ने कहा, इस बार सभी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. यह सब संस्थान के काफी प्रयास के बावजूद संभव हो पाया है. प्लेसमेंट ड्राइव प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 39वें बैच और खाद्य और कृषि-व्यवसाय प्रबंधन में पीजीपी के 20 वें बैच के लिए आयोजित किया गया था.
11:53 AM IST