IGNOU TEE 2022: इग्नू जून 2022 टीईई परीक्षा की डेटशीट जारी, जल्दा आएगा एडमिट कार्ड, जानें पूरा शेड्यूल
IGNOU TEE 2022: उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट को आसानी से पा सकते हैं.
जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
IGNOU TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE 2022) के लिए फाइनल एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट को आसानी से पा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
22 जुलाई से 5 सितंबर के बीच टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE 2022) का आयोजन किया जाएगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से एग्जाम दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी, पहला शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. जबकि दूसरे शिफ्ट में शाम 2 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.ac.in पर जल्द ही इस एग्जाम का एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा. जहां से छात्र आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
एडमिट कार्ड डाउलोड करने का ये है तरीका
इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर जाकर डाउनलोड जून टीईई 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां अपना लॉग इन डीटेल्स भरना होगा. इसके बाद जून टीईई 2022 हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसके बाद छात्र इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.
07:35 PM IST