ICSI CS Toppers 2021: Vaishnavi और Eshan ने किया सीएस प्रोफेशनल में टॉप- चेक करें पूरी Toppers List
ICSI CS Toppers 2021: कैंडिडेट्स को उनकी ICSI CS की रिजल्ट मार्कशीट उनके एड्रेस पर ही भेज दी जाएगी. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक रिजल्ट की 3 दिनों के अंदर हॉर्ड कॉपी भेज दी जाएगी.
ICSI CS Toppers 2021: आईसीएसआई CS प्रोफेशनल और Executive Exam Result जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद अब एग्जाम में टॉप करने वालों की लिस्ट जारी हुई है. बता दें प्रोफेशनल प्रोगाम से Old Course में Vaishnavi और New Course में Eshan ने टॉप किया है. इसमें खास बात अगर देखी जाए, तो ICSI CS Toppers 2021 में नए कोर्स में सभी लड़कियां टॉप पोजीशन पर हैं. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को ओल्ड और न्यू कोर्स में टॉप करने वालों की लिस्ट चेक करनी है वो नीचे दी गई डिटेल्स में चेक कर सकते हैं.
ICSI CS न्यू कोर्स Toppers 2021
- वैष्णवी बद्रीनारायण 1
- मोदिता साहू 2
- वंदिता ललितभाई टैंक 3
- कविशा भटनागर 4
- काजल सुरेशभाई काकवानी 4
- पार्वती एस 5
- निमिता कैलाश दाधीच 6
- दिव्या रामकुमार गुप्ता 7
- जिज्ञासा कुमारी 8
- निधि अश्विन डेढिया 9
ICSI CS ओल्ड कोर्स Toppers 2021
- ईशान मनोज 1
- रावली मुलगड़ा 2
- दिशा जैन 3
- दिव्या भारद्वाज 4
- सर्वेश दीवान 5
- गौरी अजय श्रोत्री 6
- काजल कुमारी सिंह 7
- प्रियंका अग्रवाल 7
बता दें कि कैंडिडेट्स के लिए आईसीएसआई सीएस रिजल्ट मार्कशीट जल्द ही उनके एड्रेस पर भेज दी जाएगी. ऑफिशियल नोटिस के मुतबाकि देखा जाए, तो रिजल्ट अनाउंस होने के 3 दिनों के अंदर-अंदर किसी भी कैंडिडेट को समय पर रिजल्ट- कम मार्क्स की हॉर्ड कॉपी भी नहीं मिल पाती है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की exam@icsi.edu वेबसाइट पर जाकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
फाउंडेशन एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी
इसके अलावा रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वहीं ICSI की तरफ से CS Toppers और Executive Result 2021 के रिजल्ट अनाउंस करने के बाद अब फाउंडेशन रिजल्ट्स का इंतजार बाकी है. इंस्टीट्यूट ने फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. फांउडेशन का रिजल्ट कैंडिडेट्स ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स पोर्टल पर जरूरी क्रेंडिशियल्स एंटर करने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- " result link" पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स फिल करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- अब इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.