IBJA Awards: ज़ी बिज़नेस यानी लाखों दर्शकों का भरोसा और विश्वास. उनके विश्वास पर हम लगातार कई साल से खरे उतरे हैं. इसी वजह से आपका पसंदीदा बिज़नेस चैनल लंबे समय से टॉप पर है. हमारी पूरी कोशिश रहती है कि दर्शकों को जानकारी के साथ उनका फायदा भी हो. हमारी इसी पहल का नतीजा है कि IBJA (India Bullion and Jewellers Association) अवॉर्ड में ज़ी बिज़नेस की धूम रही और चैनल को तीन अवॉर्ड मिले.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस को न सिर्फ बेस्ट बिज़नेस चैनल का अवॉर्ड मिला बल्कि हमारे मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को Most Credible Journalist का भी सम्मान दिया गया. कमोडिटी के दिग्गज मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड मिला. आपको बता दें कि शनिवार (12 मार्च, 2022) को मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां के होटल सहारा स्टार में 1000 दिग्गजों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चाहे शेयर मार्केट में निवेश करना हो या म्युचूअल फंड में पैसा लगाना हो ज़ी बिज़नेस हमेशा अपने दर्शकों को सही और सटीक राय देता है. वहीं कारोबार, पर्सनल फाइनेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर भी हमारी नजर रहती है. जिससे दर्शक को न सिर्फ जानकारी बल्कि उससे जुड़ी हर अपडेट मिलती रहे. खबरों को दिखाने के साथ हम उसका गहराई से विश्लेषण भी करते हैं. हमारी पूरी कोशिश रहती है जेब, जरूरत और जिंदगी से जुड़ी हर खबर अपने लाखों दर्शक तक सबसे पहले पहुंचाएं.