आजकल की तड़क-भड़क की शादियों में जब मध्यम वर्गीय परिवार भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे. पटनाला के बेटे की शादी 10 फरवरी को होनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर व वधू दोनों के परिवार शादी पर 18,000-18,000 रुपये का खर्च वहन करेंगे, जिसमें अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है. इस शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर कोई इस अनोखी शादी की तारीफ कर रहा है. लोगों का कहना है कि आईएएस अधिकारी की यह पहल निश्चित ही समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाने का काम करेगी और दहेज प्रथा के खिलाफ एक बड़ा संदेश होगी. 

बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी.

मीडिया में अक्सर महंगी शादियां चर्चा में रहती हैं, लेकिन सादगी के साथ होने वाली इन शादियों पर लोग कम ही चर्चा कर पाते हैं. लेकिन यह मामला समाज के हाईप्रोफाइल तबके से जुड़ा है. इसलिए सभी लोग इसे एक मिसाल मान रहे हैं.