देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है. कल रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड और पंजाब में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 35 लोगों की मृत्‍यु हो गई. दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब और उत्‍तर प्रदेश में यमुना और अन्‍य नदियां उफान पर हैं और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार बारिश होने से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लाहौल और स्‍पीति जिले में ताजा बर्फबारी से चन्‍द्रताल झील के काजा कस्‍बे के पास डेढ़ सौ पर्यटक फंसे गए. यह झील हिमालय क्षेत्र में 14 हजार एक सौ फुट की ऊंचाई पर स्थित है. पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए राज्य प्रशासन ने बचाव दल भेजा गया है लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को अभी निकाला नहीं जा सका है.

 

उधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से जुटी हुई हैं. जम्मू की तवी नदी में आई बाढ़ में फंस चार लोगों को वायुसेना ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे इन लोगों को एयरलिफ्ट करके बाहर निकाला गया. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

ये चारों लोकल मछुआरे थे और तवी नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे. लेकिन नदी में आए सैलाव में ये लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और लोगों को वहां से निकालने की कोशिश की जाने लगी. लोगों को रस्सी के सहारे एयरलिफ्ट करके निकाला जा रहा था तभी दो लोग रस्सी छूटने के कारण फिर से नदी में जा गिरे. लेकिन वायुसेना के गरुड़ कमांडों की मुस्तैदी के चलते इन्हें बचा लिया गया.