IAF Agnipath Recruitment: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए विवरण जारी किए हैं. इंडियन एयर फोर्स की तरफ से एक रिलीज जारी की गई है, जिसमें योजना से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. इस स्कीम में बताया गया है कि ‘अग्निपथ’ योजना के जरिए सेना में शामिल होने वाले ‘अग्निवीरों’ की योग्यता क्या होनी चाहिए? उनकी सैलरी क्या होगी? उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी और उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी. इसके अलावा युवाओं को मिलने वाले भत्ते की भी जानकारी दी गई है.

कब से शुरू हो रही प्रक्रिया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय अप्लाई कर सकता है. इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. हालांकि पहले साल के लिए उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है. ‘अग्निवीरों’ (Agniveeron) को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दिया जाएगा. 

आम सैनिकों जैसी मिलेंगी सुविधाएं

एयरफोर्स की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों को सालभर में 30 छुट्टियां मिलेगी. इसके साथ ही अग्निवीरों को कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी. (Agnipath Scheme Benefits) एयरफोर्स की ओर से उन्हें यूनिफॉर्म के ​अलावा इंश्योरेंस कवर भी मुहैया कराया जाएगा. अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों को वो सब सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो एक आम सैनिक को मिलती हैं. 

  • मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

  • एयरफोर्स के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी. ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी.
  • अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.
  • अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी ऑप्शन होगा.
  • अगर सर्विस (चार साल) के दौरान अग्निवीर की मौत होती है, तो उसे इन्श्योरेंस कवर मिलेगा. ऐसी स्थिति में परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
  • इसके अलावा ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.
  • सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा. ड्यूटी पर शहीद होने पर एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे. साथ ही सेवा निधि पैकेज और जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी.

क्या है ‘अग्निपथ’ योजना

केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. (What is Agnipath Yojana) योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी. पहली बार के लिए उपरी उम्र सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें