CBSE 10th 12th Exams 2020 dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं  और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ने डेटशीट जारी किए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी है. CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख को लेकर छात्र और उनके पेरेंट्स काफी समय से पनेशान हैं. HRD Minister निशंक की ओर से पहले ही ये जानकारी दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 HRD Minister ने छात्रों को दी शुभकामनाएं 

HRD Minister निशंक ने  बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करते हुए सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. HRD Minister ने पहले शनिवार को परीक्षाओं की तारीख जारी करने की बात कही थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते शनिवार को परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया जा सका. इसके बाद HRD Minister ने सोमवार को CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की डेट घोषित करने की बात कही थी. CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की डेट CBSE की वेबसाइट पर भी दी जाएगी. ऐसे में आप यहां से परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं.

 

29 विषयों की होनी है परीक्षाएं

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.  

बोर्ड के ये एक्जाम हैं बाकी

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं.

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी. ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी. कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी. बाकी  54 विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा.