Republic Day Parade Tickets: रिपब्लिक डे परेड में ऑनलाइन टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री, ऐसे घर बैठे बुक करें टिकट
Republic Day Parade Tickets: इस साल गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Republic Day Parade Tickets: भारत सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस परेड 2023 की टिकट की बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी परेड के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है. टिकट की कीमत की करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये, फिर 100 रुपये और अधिकतम कीमत 500 रुपये है. कई लोग जानकारी के अभाव में टिकट बुकिंग नहीं कर पाते हैं, तो चलिए हम आपको टिकट बुक करने का आसान प्रोसेस बताते हैं.
इस पोर्टल से बुक कर सकते हैं टिकट गणतंत्र दिवस 2023 की परेड को लेकर भारत सरकार ने एक खास पोर्टल https://www.aamantran.mod.gov.in/login को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर विजिट करके आप आसानी से परेड देखने के लिए अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. ऐसे बुक करे टिकट- सबसे पहले https://www.aamantran.mod.gov.in/login पर जाएं.
- इस साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता जानकारी दर्ज करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के बाद आपको टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां आपको रिपब्लिक डे, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट - एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी) आदि इवेंट दिखेंगे, जिनकी टिकट की बुकिंग हो रही है.
- यहां आपको गणतंत्र दिवस टिकट रेंज को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी है.
- डिटेल्स दर्ज करने के बाद अपनी एक फोटो को अपलोड करें. इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको पेमेंट करना है.
- पेमेंट करते ही आपकी टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगी.
- इसके बाद आप अपने टिकट को डाउनलोड करके रख लें.
टिकट की शुरुआती कीमत रिपब्लिक डे 2023 परेड के टिकट की शुरुआती कीमत 20 रुपये है. वहीं अन्य टिकट की कीमत 100 रुपये और 500 रुपये है. पहले ऑफलाइन मिलते थे टिकट गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हर साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाता है. इस दौरान कर्तव्य पथ पर जल, थल और वायु सेना समेत सुरक्षाबलों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. टीवी चैनलों पर इस परेड का लाइव प्रसारण भी किया जाता है. हालांकि लाइव प्रसारण के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने कर्तव्य पथ पहुंचते हैं. पहले यह टिकट काउंटर पर बेची जाती थी, वहीं अब यह टिकटें ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. राफेल उड़ान भरता नजर आएगा राजपथ के कर्तव्य पथ बनने के बाद होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए इस बार भव्य और यादगार परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई नई श्रृंखला शुरू की जा रही है. राफेल और सुखोई समेत वायुसेना के लड़ाकू विमानों के आकाशीय करतबों के साथ पहली बार कर्तव्य पथ पर नौसेना का सबसे पुराना टोही विमान आईएल 38 कर्तव्य पथ के आकाश पर पहली और आखिरी बार अपने जौहर दिखाएंगे. इस बार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी 74 वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे और मिस्र की सेना के 120 सदस्यों की टुकड़ी पहली बार कर्तव्य पथ पर सलामी मार्च पास्ट का हिस्सा होगी. इतने लोग होंगे शामिल कोविड-19 से पहले, एक लाख से अधिक लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते थे. इस साल लगभग 42,000 लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है और इस कार्यक्रम में सीटों के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे गए हैं.