सरकार दे रही 1 करोड़ रुपए जीतने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद Zoom ऐप दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने Zoom जैसा वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को भारत में डेवलप करने का प्लान बनाया है.
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद Zoom ऐप दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने Zoom जैसा वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को भारत में डेवलप करने का प्लान बनाया है. इस तरह का ऐप बनाने के लिए सरकार की ओर से फंड दिया जाएगा. इसके लिए आप 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
बता दें गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को Zoom सावधानी से यूज करने को कहा है. गृह मंत्रालय द्वारा ये भी कहा गया है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है. सरकार की ओर से जारी की गई इस एडवाइजरी में पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.
प्राइवेसी इश्यू
बता दें इस समय Zoom में प्राइवेसी को लेकर काफी परेशानी सामने आ रही है. बता दें हाल ही में लगभग 5 लाख जूम यूजर्स का डेटा 10 पैसे से भी कम में डार्क वेब पर बेचा जा रहा था. बता दें सरकार इस तरह के सेफ ऐप को डेवलप करने का प्लान बना रही है और उसकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाए.
टेक कंपनियां कर सकती हैं आवेदन
इस कंप्टीशन का नाम Innovation Challenge for Video Conferencing Solution है. इसके लिए सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए हैं, दरअसल भारत की टेक कंपनियों के लिए जो इसमें हिस्सा ले सकती हैं. इस कंप्टीशन के जरिए सरकार भारत में ही एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्लान बना रही है, जो कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर काम करे.
30 तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें इस प्रोजेक्ट में रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. ये तीन चरणों में होगा और प्रक्रिया पूरी होने पर एक टीम को 1 करोड़ रुपये इस ऐप के डेवेलपमेंट के लिए दिया जाएगा. इसके बाद हर साल डेवेलपमेंट के लिए 10 लाख रुपये एडिशनल दिए जाएंगे.
यहां से चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इसमें हिस्सा लेने के लिए Mygov.in पर जाना होगा. या फिर आप इस लिंक पर https://startups.meitystartuphub.in/public/application/inc/5e92ec1269e3401cd7bc6db7
डायरेक्ट भी विजिट भी कर सकते हैं.