आधार आज के समय में हम सब की जरूरत बन चुका है. सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन कराने तक आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर आधार कार्ड जिस पेपर या शीट से तैयार किया जाता है, वो बहुत लंबे समय तक नहीं चलाया जा सकता. रखरखाव में जरा सी लापरवाही से कागज के गलने या फटने का रिस्‍क बढ़ जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन आप चाहें तो इसे PVC कार्ड के तौर पर कन्‍वर्ट करवा सकते हैं. पीवीसी आधार कार्ड देखने में एटीएम कार्ड की तरह लगता है. इसकी प्रिंटिंग और लेमिनेशन काफी बेहतर होती है, दिखने में आकर्षक होता है और आसानी से वॉलेट में फिट हो जाता है. आप इस कार्ड को कभी भी कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए का मामूली सा शुल्‍क देना होता है. जानिए पीवीसी आधार को ऑर्डर कैसे कर सकते हैं.

ऐसे बनवाएं पीवीसी आधार

- अगर आप पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

- उसके बाद 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों का आधार नंबर  या 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी. 

- इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्‍चा कोड को डालना होगा. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा. 

- इसके बाद पेमेंट ऑप्‍शन आएगा जिस पर क्लिक करके आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा और कुछ दिनों में आधार कार्ड आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें