अब एक ही मोबाइल नंबर से बन जाएगा पूरे परिवार का PVC आधार कार्ड, UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी
PVC Aadhaar Card: आप एक मोबाइल नंबर से ही अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है. यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है. इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है.
अब आप घर बैठे PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. (फोटो Twitter/UIDAI)
अब आप घर बैठे PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. (फोटो Twitter/UIDAI)
PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड का इस्तेमाल सभी लोगों के लिए जरूरी हो गया है. अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो आप कई सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते. वहीं समय के साथ इसमें काफी बदलाव भी आए हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) हाल ही में PVC आधार लेकर आया है. जिसे रखना आसान है और यह लंबे समय तक चलता है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आप अपने आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.'
#OrderAadhaarPVC
— Aadhaar (@UIDAI) January 27, 2022
You can use any mobile number to receive #OTP for #authentication, regardless of the registered mobile number with your #Aadhaar. So, one person can order Aadhaar PVC cards online for the whole family.
Follow the link https://t.co/G06YuJBrp1 to order now. pic.twitter.com/uwELWteYOT
देने होंगे सिर्फ 50 रुपये
सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर से ही अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है. यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है, इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है. इस कार्ड को आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते हैं. अगर आप PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये फीस चुकानी होती है. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भी आप PVC आधार कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PVC आधार कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
1. PVC आधार कार्ड के लिए UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जा सकते हैं.
2. वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
3. 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा.
03:08 PM IST