Housing Sales: जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय घरों की जमकर बिक्री हुई. घरों की बिक्री ने 9 फीसदी की बढ़त के साथ 78,627 यूनिट दर्ज किया. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) ने बताया कि पिछले चार वर्षों में यह आठ प्रमुख शहरों में सबसे अधिक है तिमाही सेल्स है.

हाउसिंग सेल्स में आया 9 फीसदी का इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, "2022 की पहली तिमाही में, टॉप आठ शहरों में कुल 78,627 नए घर बेचे गए. यह पिछले साल की समान अवधि में बेचे गए घरों की तुलना में 9 फीसदी अधिक था."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार तीसरी तिमाही में हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) ने महामारी के पहले के स्तर से अधिक की बिक्री की है. यह देश भर में घरों की मांग में हो रहे निरंतर सुधार को दर्शाता है.

यहां देखिए आंकड़ा

नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर शिशिर बैजल (Shishir Baijal) ने कहा, "मजबूत इकोनॉमी के साथ-साथ व्यक्तिगत फाइनेंशियल कॉन्फिडेंस के चलते, पिछली कुछ तिमाहियों में हाउसिंग सेल्स में वृद्धि भारत के प्रमुख मार्केट के लिए प्रभावशाली रही है."

एनारॉक और प्रॉपटाइगर ने भी जारी किए रिपोर्ट

पिछले हफ्ते दो अन्य प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक (Anarock) और प्रॉपटाइगर (PropTiger) ने भी हाउसिंग सेल्स (Housing Sales) को लेकर अपना डेटा जारी किया था. 

एनारॉक ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में हाउसिंग सेल्स (Housing Sales) 71 फीसदी बढ़कर 99,550 यूनिट हो गई, जबकि प्रॉपटाइगर ने बताया कि आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 70,623 यूनिट हो गई.