box office collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म हिट : द फर्स्ट केस (HIT The First Case) और पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) ने अपने रिलीज के पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है. शुक्रवार 15 जुलाई को इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) से फैंस को खासी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म का कलेक्शन पहले दिन उम्मीद से बेहद कम रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग 30 करोड़ के बजट से बनी 'शाबाश मिट्ठू' का कलेक्शन पहले दिन एक करोड़ भी नहीं पहुंच पाई. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में करीब 80 लाख रुपये का बिजनेस किया. मिताली राज के जीवन पर बनी इस फिल्म का ये कलेक्शन सच में चौंकाने वाला है. फिल्म को क्रिटिक्स से भी कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल पाया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हिट : द फर्स्ट केस ने कमाए इतने करोड़

हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए राजकुमार राव की फिल्म हिट : द फर्स्ट केस (HIT The First Case) का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 

जल्द आ सकता है फिल्म का दूसरा भाग

राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी नाम की 2020 की तेलुगु भाषा की फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. तेलुगु फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया था और इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा ने अभिनय किया था. जबकि हिंदी रीमेक का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है. तेलुगु फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलेगा.