हिंदी का Tongue Twister: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया चैलेंज- बिना रुके 3 बार बोलकर दिखाओ 'शेयर मार्केट के शेर ने....'
शेयर बाजार के निवेशकों और विश्लेषकों के बीच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला Zee Business आज इन्हें एक चैलेंज दे रहा है. चैलेंज है हमारा हिंदी का यह टंग ट्विस्टर जो आपको शेयर मार्केट से लेकर जंगल तक की सैर करा देगा.
आज 14 सितंबर, 2022 देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हमारी मातृभाषा हिंदी के इस खास दिन पर हम आपके लिए लाए कुछ Fun. Zee Business की टीम की ओर से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आपको आज टंग ट्विस्टर का एक चैलेंज दे रहे हैं, जो आपको पूरा करना है. शेयर बाजार के निवेशकों और विश्लेषकों के बीच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला Zee Business आज इन्हें भी एक चैलेंज दे रहा है. आप भी ट्राई करिए और देखिए कि 'शेयरों के शेर' में आप कितने माहिर हैं.
चैलेंज है हमारा हिंदी का यह टंग ट्विस्टर, 27 शब्दों का यह शेर, जो आपको शेयर मार्केट से लेकर जंगल तक की सैर करा देगा.
शेर कुछ ऐसे हैं-
"शेयर मार्केट के शेर ने जंगल के शेर को शेयर का एक शेर सुनाया,
शेर ने शेयर का शेर सुनकर शेयर मार्केट में शेरों को शेयर खरीदवाया"
आपको इसे बिना रुके तीन बार बोलना है. अगर आप यह चैलेंज पूरा कर लेते हैं, या आपको टंग ट्विस्टर्स इंजॉय करने आते हैं तो आप भी इसे बोलते हुए अपना एक वीडियो बना सकते हैं.
यहां ट्वीट करें अपना Video
आपको ये वीडियो ट्वीट करना होगा Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के ट्विटर वॉल पर. आप उन्हें @AnilSinghvi पर टैग करते हुए या तो नीचे दिए गए ट्वीट पर रिप्लाई करें या फिर उन्हें टैग करते हुए अपनी वॉल पर शेयर करें.
इसके साथ ही ट्वीट में Hindi Diwas से जुड़े हैशटैग्स जैसे- #HindiDiwas, #HindiDivas, #HindiDay वगैरह यूज़ करना न भूलें.