इस राज्य में मिला महिलाओं को तोहफा, बस किराए में 50 फीसदी छूट; लोगों को मिलेगी 125 यूनिट तक फ्री बिजली
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की है. वहीं उन्होंने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और ग्रामीण इलाकों में पानी बिल खत्म करने का भी एलान किया. राज्य में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
1 जुलाई तक नहीं देना होगा बिजली बिल
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले कंज्यूमर को पहली जुलाई तक कोई बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और इस फैसले से करीब 11.5 लाख उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रूपये का फायदा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों से कोई बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा और इस फैसले से हमारे ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रूपये का वित्तीय लाभ मिलेगा.