इस राज्य में मिला महिलाओं को तोहफा, बस किराए में 50 फीसदी छूट; लोगों को मिलेगी 125 यूनिट तक फ्री बिजली
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
लोगों को 1 जुलाई तक बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा. (फाइल फोटो: पीटीआई)
लोगों को 1 जुलाई तक बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की है. वहीं उन्होंने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और ग्रामीण इलाकों में पानी बिल खत्म करने का भी एलान किया. राज्य में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
हिमाचल की स्थापना से लेकर अब तक, 75 वर्षों की विकास यात्रा में देवभूमिवासियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 15, 2022
प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान देना जारी रखा।#हिमाचलदिवस pic.twitter.com/bCA7B7hCSJ
1 जुलाई तक नहीं देना होगा बिजली बिल
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले कंज्यूमर को पहली जुलाई तक कोई बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और इस फैसले से करीब 11.5 लाख उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रूपये का फायदा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों से कोई बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा और इस फैसले से हमारे ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रूपये का वित्तीय लाभ मिलेगा.
07:40 PM IST