इस राज्य में मिला महिलाओं को तोहफा, बस किराए में 50 फीसदी छूट; लोगों को मिलेगी 125 यूनिट तक फ्री बिजली
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
लोगों को 1 जुलाई तक बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा. (फाइल फोटो: पीटीआई)
लोगों को 1 जुलाई तक बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की है. वहीं उन्होंने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और ग्रामीण इलाकों में पानी बिल खत्म करने का भी एलान किया. राज्य में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ठाकुर ने आज चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान शहर में 75 वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसदी छूट मिलने से करीब 60 करोड़ रूपये की बचत कर लेंगी.
हिमाचल की स्थापना से लेकर अब तक, 75 वर्षों की विकास यात्रा में देवभूमिवासियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 15, 2022
प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान देना जारी रखा।#हिमाचलदिवस pic.twitter.com/bCA7B7hCSJ
1 जुलाई तक नहीं देना होगा बिजली बिल
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले कंज्यूमर को पहली जुलाई तक कोई बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और इस फैसले से करीब 11.5 लाख उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रूपये का फायदा होगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों से कोई बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा और इस फैसले से हमारे ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रूपये का वित्तीय लाभ मिलेगा.
07:40 PM IST